Bihar News: इपीएफओ ने इ-नॉमिनेशन को लेकर चलाया अभियान, जानें इ-नॉमिनेशन करने की पूरी प्रक्रिया
Bihar News कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान अपने सदस्यों के इ- नॉमिनेशन के लिए प्ररित किया जा रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2021 11:39 AM
पटना. इ-नॉमिनेशन की सुस्त रफ्तार को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों के इ- नॉमिनेशन के लिए अभियान शुरू किया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जन संपर्क अधिकारी रविकांत सिन्हा ने बताया कि इ -नॉमिनेशन नहीं होने से अंशदाताओं के पेंशन एवं मृत्यु प्रकरणों के निबटान में परेशानी होती है.
इपीएफओ पोर्टल में सर्विसेज सेक्शन में फॉर इंप्लॉइज पर क्लिक करें. यहां यूएएन या ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें. मेंबर पोर्टल जेनरेट न हो, तो पहले मेंबर पोर्टलजेनरेट करें और लॉग इन करें.
प्रोफाइल पर क्लिक कर सदस्य अपना फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करें. मेंबर पोर्टल पर मेनेज पर इ-नॉमिनेशन सेलेक्ट करें. इसके बाद फेमिली डिक्लेरशन पर यस या नो पर क्लिक करें.
एड फेमिली डिटेल्स पर क्लिक करें और संबंधित का आधार नंबर अन्य डिटेल और फोटो के साथ एड करें.
पूरे परिवार का डिटेल अपडेट करने के बाद सेव फेमिली डिटेल पर क्लिक करें. किस नॉमिनी को कितना प्रतिशत देना है उसे अपडेट करें.
सेव इ-नॉमिनेशन पर क्लिक करें. यूआइएडी की वेबसाइट से सदस्य का आधार नंबर डाल कर वर्चुअल आइडी जेनरेट करें, जिसका एसएमएस आयेगा.
अगले मेंबर पोर्टल पर इ-साइन पर क्लिक करें. आधार से वर्चुअल आइडी डाल कर ओटीपी जेनरेट पर क्लिक करें. पुनः आधार से लिंक मोबाइल पर छह अंकों
का ओटीपी आयेगा. ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.