बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा, मनचले ने सरेआम मारी गोली

बेगूसराय : जिले में एक मनचले ने महिला से पहले तो छेड़छाड़ किया और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गोली मार दिया.

By Prashant Tiwari | March 26, 2025 7:42 PM
an image

बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर गांव में एक महिला को एक मनचले ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. जख्मी महिला की पहचान मोख्तियारपुर गांव निवासी मुकेश महतो की 32 वर्षीया पत्नी निर्मला कुमारी के रूप में हुई.

पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल

घटना के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए बेगूसराय स्थित निरामया हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उक्त महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए आरोपित मोख्तियारपुर निवासी गणेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को एक निजी हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर मोख्तियारपुर गांव से एक देसी पिस्टल के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी : पुलिस

वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जख्मी महिला निर्मला कुमारी ने फर्द बयान में बताया कि आरोपित सौरभ कुमार ने मेरे घर में आकर गलत नीयत से मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. मेरे द्वारा विरोध करने पर सौरभ ने गोली चला दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक गोली नाभी के पास लगी है. फिलहाल उक्त महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपित सौरभ कुमार ने बीते वर्ष चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआइ राजीव कुमार सिंह, शोभा कुमारी सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें : सीवान : जमीन रजिस्ट्री के पैसे की लेन-देन में हुई चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version