भारत बंद से सिपाही भर्ती परीक्षा में खलल, कई छात्र परीक्षा देने से वंचित
Exam Disruption Due to Bharat Bandh: सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में कई छात्रों को भारत बंद के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. कई छात्र सवारी न मिलने और ट्रेन लेट होने से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.
By Suhani Gahtori | August 22, 2024 12:48 AM
Exam Disruption Due to Bharat Bandh: सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की परीक्षा रविवार को खत्म हो गयी. परीक्षा देकर निकलने वाले छात्रों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार विज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र काफी कठिन पूछे गये थे. जबकि जीके जीएस और हिंदी के प्रश्न पत्र काफी आसान रहे, जिन्हें बनाने में उन्हें काफी समय लगा. आरा के रहने वाले राज ने बताया कि प्रश्नपत्र इजी टू मॉडरेट रहा.
विज्ञान के बायोलॉजी के कई प्रश्न काफी कठिन पूछे गये थे. सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पत्र पूछे गये थे. प्रीतम ने बताया कि उन्हें अंग्रेजी, गणित के कई प्रश्नों ने काफी उलझाया, जिस वजह से उन्हें प्रश्नों को सॉल्व करने में काफी समय लगा.
भारत बंद के कारण कई परीक्षाओं से वंचित रह गये स्टूडेंट्स
भारत बंद के कारण कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा, यहां तक कि कुछ छात्रों को परीक्षा से भी वंचित होना पड़ा. वहीं, परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्रों को सवारी नहीं मिलने के कारण पैदल ही लौटना पड़ा. पटना के एएन कॉलेज केंद्र पर इलाहाबाद से परीक्षा देने आयी छात्रा निरमा कुमारी ट्रेन लेट होने और ऑटो नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं दे सकीं.
इसके अलावा भी कई छात्र परीक्षा से वंचित रहे. परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्रों को भारत बंद का विरोध झेलना पड़ा. सवारी गाड़ी न के बराबर मिलने के कारण छात्रों को काफी समस्या हुई. वहीं कई छात्रों ने बताया कि भारत बंद को लेकर उन्हें कल ही पता चल गया था, जिस वजह से वे मंगलवार की रात में ही केंद्र पर पहुंच गये थे.
Exam Disruption Due to Bharat Bandh: पेपर लीक को लेकर सजग थी पुलिस
प्रदेश के सभी 38 जिलों में कुल 545 सेंटर बनाये गये थे. पेपर लीक के बाद पुलिस अलर्ट मोड में थी. बता दें कि एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले पहुंचना था. सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक एंट्री दी गयी. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गयी. बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कटऑफ अंक अंतिम उत्तर कुंजी के साथ जारी होंगे. अब 25 व 28 अगस्त को एकल पाली में इसका आयोजन होगा. 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है. कटऑफ अंक उम्मीदवार की श्रेणी और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग होंगे.