आरा. भोजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग के टीम पर हमला किया गया है. पुलिस टीम पर शराब माफियाओं द्वारा जमकर ईंट-पत्थर चलाये गये. जिसमें 11 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये है. इसके साथ ही शराब माफियाओं द्वारा 8 पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार पर शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस जान बचाकर भागते हुए दिखी. अचानक से दर्जनों की संख्या में उपस्थित होकर तस्कर एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया और अपने चार साथियों को छुड़ा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें