Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, जानिए किस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता तेल

Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में सस्ता दर पर मिल रहा है. जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत.

By Abhinandan Pandey | December 8, 2024 11:20 AM
an image

Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में सस्ता दर पर मिल रहा है. पटना में रविवार को पेट्रोल 0.32 पैसा सस्ता यानि 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 30 पैसा सस्ता 95.26 प्रति लीटर मिल रहा है. शनिवार को पटना में पेट्रोल का रेट 105.41 और डीजल का रेट 95.56 रुपये प्रति लीटर था.

बिहार के जिलों में पेट्रोल की कीमत

अररिया 106.94, औरंगाबाद 106.67, बेगूसराय 105.05, भागलपुर 106.66, भोजपुर 106.06, बक्सर 106.54, दरभंगा 105.73, पूर्वी चंपारण 106.56, गया 106.22, कैमूर 106.94, कटिहार 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 106.08, मुंगेर 105.47, मुजफ्फरपुर 105.98, नालन्दा 105.72, सारण 105.89, पूर्णिया 106.71, शेखपुरा 106.55, शिवहर 106.55, सुपौल 106.82, पश्चिमी चंपारण 106.94, मधेपुरा 106.27 प्रति लीटर.

बिहार के जिलों में डीजल की कीमत

अररिया 93.80, औरंगाबाद 93.44, बेगूसराय 91.90, भागलपुर 93.41, भोजपुर 92.87, बक्सर 93.32, दरभंगा 92.54, पूर्वी चंपारण 93.32, गया 93.02, कटिहार 93.75, किशनगंज 93.79, लखीसराय 92.86, मधेपुरा 93.04, मुंगेर 92.30, मुजफ्फरपुर 92.77, नालन्दा 92.55, पूर्णिया 93.46, सारण 92.71, शेखपुरा 93.33, शिवहर 93.31, सुपौल 93.56 प्रति लीटर.

Also Read: CHO बहाली में फर्जीवाड़े पर EOU का एक्शन, जब्त कंप्यूटर और 65 बैंक खातों की होगी जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version