Bihar 10th Result : हाजीपुर में किसान की बेटी बनी जिला टॉपर, टॉप 3 में लड़कियों ने बनाई जगह

Bihar 10th Result : बिहार बोर्ड की तरफ से शनिवार को जारी किए गए मैट्रिक के परिणाम में हाजीपुर जिले में टॉप थ्री में लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है.

By Prashant Tiwari | March 29, 2025 5:07 PM
an image

Bihar 10th Result : हाजीपुर, कैफ अहमद : जिले के अरनिया निवासी किसान मनोज कुमार की पुत्री कृति कुणाल ने मैट्रिक परीक्षा में 485 अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त करते हुए स्टेट लेवल पर वन टू फाइव रैंक में सफलता प्राप्त की है. उसकी सफलता पर शुभचिंतकों द्वारा छात्रा को बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है. कृति कुणाल राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय जंदाहा की छात्रा है. कृति कुणाल बताती है कि उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता एवं शिक्षक को जाता है. जिनके मार्गदर्शन में उसने सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की है. कृति इंजीनियर बनना चाहती है. कृति के पिता मनोज कुमार पेशे से किसान हैं.

IPS बनना चाहती है सेकेंड टॉपर प्रिया

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रिया कुमारी ने 96.8% अंक लाकर अपने जिला में सेकेंड टॉपर और राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. हाजीपुर प्रखंड के बलवा कुआरी गांव के मैकेनिक अमोद कुमार साह की बेटी प्रिया ने राज्य और जिला का नाम रौशन किया है. परिवार में सबसे छोटी बहन है. प्रिया पढ़ लिखकर आईपीएस बनना चाहती है. प्रिया ने बताया कि उनके माता पिता ने बहुत सपोर्ट किया है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी माता पिता ने बेटी के पढ़ाई में कोई कसर नही छोड़ा और पढ़ाई करने के लिए हमेशा प्रेरित किया. 

जीनत ने जिले में तीसरा स्थान लाकर मां-बाप का नाम किया रौशन

पातेपुर के जीनत परवीन ने 478 अंक लाकर पूरे जिला का नाम रौशन किया. जीनत परवीन ने कहा कि स्कूल से क्लास करने के बाद सेल्फ स्टडी करती थी और लगातार पढ़ाई करती रही जिसके परिणाम से बहुत खुश हूं उन्होंने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता पिता को दिया. जीनत डाटा इंजीनियर बनना चाहती है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के मुस्लिम सांसद हुए PM मोदी के मुरीद, बोले- ‘वह जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं’

इसे भी पढ़ें : पटना से दिल्ली महज 12 घंटे में पहुंचाएगी ये ट्रेन, दूसरी ट्रेनों को लगता है 17-18 घंटे का समय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version