PM Kisan: ‘मैंने फोन चेक किया तो…’, प्रधानमंत्री मोदी के जाते ही बिहार के किसानों ने बता दी पीएम किसान योजना की सच्चाई

PM Kisan: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त सोमवार को भागलपुर से जारी की. साथ ही भागलपुर की धरती से किसानों को संबोधित भी किया. पीएम के जाने के बाद बिहार के किसानों ने इस योजना की सच्चाई बताई. आइए, जानते हैं लोगों ने क्या कहा?

By Aniket Kumar | February 25, 2025 12:16 PM
an image

PM Kisan: पीएम मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर दौरे पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज अपने किसान भाई-बहनों के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिला. मुझे बहुत संतोष है कि यह योजना देशभर के हमारे छोटे किसानों के बहुत काम आ रही है.” 

बहुत अच्छी है योजना: किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी किये जान पर बिहार के किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कुछ किसानों ने इस योजना की सच्चाई बताई. किसान सीताराम मंडल ने कहा, “यह योजना बहुत अच्छी है, और इसमें कोई हेराफेरी नहीं की गई है.” किसान ने आगे कहा कि पैसा सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाता है, जिससे किसानों को काफी लाभ होता है. यह योजना अच्छी तरह से काम कर रही है और समय-समय पर पैसा हमारे खातों में जमा हो जाता है. पहले की सरकारों में इस तरह की योजना नहीं थी, जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कर्ज लेकर खेती करनी पड़ती थी.

‘मैंने फोन चेक किया तो…’

वहीं एक और किसान भूपाल सिंह ने इस योजना को सराहते हुए कहा, “मैं यहां पीएम मोदी का भाषण सुनने आया था, जिसे सुनकर मुझे अच्छा लगा. वहीं, मैंने अपना फोन चेक किया तो देखा कि किसान सम्मान निधि योजना का पैसा क्रेडिट हो गया है. मैं पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.”

सालाना 6000 रुपए की वित्तीय सहायता

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह राशि प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है. इस सहायता से किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर पाते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. जबकि 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.

ALSO READ: Lalu Yadav: लालू यादव और तेजस्वी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! “लैंड फॉर जॉब” मामले में आज आ सकता है फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version