Bihar Crime: बेटी से छेड़छाड़ करने से रोकने पर पिता की हत्या, बदमाशों ने गला मरोड़ कर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक पिता को यह नहीं पता था कि बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने की कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ेगी. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत का इंतजार है.

By Prashant Tiwari | June 12, 2025 6:57 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले में एक पिता को बदमाशों ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने अपने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया था. जानकारी के मुताबिक जोकीहाट थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक युवती की शादी एक साल पहले हुई थी, लेकिन विदाई नही हुई थी. इस दौरान गांव का ही एक लड़का अक्सर युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता था. इसके बाद मृतक  अन्य लोगों के साथ आरोपी युवक सहिल के पिता से शिकायत करने पहुंचे. इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसमें उनके पिता सहित कई लोग घायल हुए थे.  

घात लगाकार की गई हत्या 

मारपीट की घटना की जानकारी मृतक ने पुलिस को भी दी. जिसके बाद जोकीहाट थाना में दोनो तरफ से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. मृतक के बेटे ने बताया कि बुधवार की रात सभी लोग सो गए थे. करीब तीन बजे रात को उनके पिता शौच करने घर से निकले थे. जहां पहले से घात लगाकर विरोधियों ने उनके पिता की गला मरोड़ कर हत्या कर दी. घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को शिकायत का इंतजार 

इधर जोकीहाट के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. संदेह के आधार पर दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना के बाद से गांव में दोनो पक्ष के लोगों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के कार्यक्रम में SDM को मिली थी अहम जिम्मेदारी, नहीं निभाई ड्यूटी, अब सरकार ने लिया एक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version