Sasaram: घर में घुसकर बच्चों के सामने मारपीट करने लगी महिला दरोगा, वीडियो वायरल  

Sasaram: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला दारोगा छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही उनकी मां की पिटाई कर रही है.

By Prashant Tiwari | November 12, 2024 5:48 PM
an image

Sasaram: शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में एक महिला दारोगा द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ पिटाई करने का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला दारोगा सासाराम के नगर थाने में तैनात श्वेता सिन्हा बतायी जा रही हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो के कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

बच्चों के सामने मारपीट करने लगी महिला दरोगा

जानकारी के अनुसार, विगत रविवार को गौरक्षणी मुहल्ले में हुई फायरिंग को लेकर आरोपित के घर पुलिस टीम जांच करने गौरक्षणी पहुंची थी. इस दौरान पूछताछ के क्रम में महिला दारोगा श्वेता सिन्हा द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही उनकी मां की पिटाई की जा रही है. इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पिटाई के दौरान महिला द्वारा कहते हुए सुना जा रहा है कि अगर वह किसी मामले में दोषी है, तो उसे थाना ले जाया जाये, लेकिन मारपीट नहीं की जाये. बावजूद इसके वीडियो में महिला दारोगा अपनी दबंगई दिखाते हुए महिला की दनादन पिटाई करती हुई दिख रही है. 

जांच के बाद करेंगे कार्रवाई- DSP

दरअसल, वीडियो में एक पुरुष दारोगा भी सादे ड्रेस में नजर आ रहा है और उनके द्वारा भी मारपीट के दौरान महिला दारोगा को रोका टोका नहीं गया. इस वायरल वीडियो को लेकर सदर एसडीपीओ 1 दिलीप कुमार ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी पुष्टि की जा रही है. वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar by-election: उपचुनाव में बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, सभी सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version