वैशाली में अलाव से लगी चार घरों में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, कई झुलसे

वैशाली में अलाव से घर में लगी भीषण आग के कारण 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये. इस हादसे में घर के अंदर रखा फर्नीचर, कपड़े सहित तमाम सामान खाख हो गये. आग को नियंत्रित करने के प्रयास में घर के तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 12:06 PM
an image

वैशाली. वैशाली में अलाव से घर में लगी भीषण आग के कारण 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये. इस हादसे में घर के अंदर रखा फर्नीचर, कपड़े सहित तमाम सामान खाख हो गये. आग को नियंत्रित करने के प्रयास में घर के तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है.

दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोका

बताया जाता है कि पूनम देवी, पवन सहनी, विनोद सहनी और सुलेखा देवी के घर में आग लगी है. अगलगी की सूचना भगवानपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोका. हालांकि तब तक चार घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. सामान की कीमत लाखों में बतायी जा रही है.

अलाव की चिंगारी से लगी आग

जानकारी के अनुसार प्यारे साहनी के यहां लोगों ने लकड़ी और सूखे पत्तों से अलावा जलाया. अलाव को जलता छोड़ लोग सोने चले गये. अलावा के पास ही जलावन रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया और धीरे धीरे कर आग ने अपनी चपेट में पूरे घर को ले लिया. एक घर से दूसरे घर, दूसरे से तीसरे और इस तरह आसपास बने चार घर धू-धू कर जलने लगे. घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे.

लाइव वीडियो सामने आया

आग लगने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. लोग आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं, लेकिन घर सहित घर में रखा सारा सामान धू-धू कर जलता जा रहा है. इस विषय में अग्निशामक विभाग को पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version