पटना के मौर्यालोक में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

आग पर काबू पाने में जुटा दमकल विभाग का वाहन

By Kaushal Kishor | March 10, 2020 11:56 AM
an image

पटना : राजधानी पटना के मौर्यालोक परिसर के पास एक गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. वहीं, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

जानकारी के मुताबिक, होली की सुबह राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मौर्यालोक परिसर के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. होली की सुबह दुकानें बंद होने और भीड़ नहीं होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गयी.

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. इसी दौरान आग की उठती लपटों ने आसपास खड़ी कारों और बाइक को चपेट में ले लिया. अगलगी से मॉर्यालोक परिसर में घंटों अफरातफरी मची रही. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version