सिवान में क्लासरूम से सड़क तक पहुंची दो छात्राओं की लड़ाई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

सीवान में दो लड़कियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां क्लासरूम से लेकर सड़क तक मारपीट करती दिख रही हैं.

By Anand Shekhar | September 25, 2023 6:17 PM
an image

सीवान में दो लड़कियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां क्लासरूम से लेकर सड़क तक मारपीट करती दिख रही हैं. वायरल वीडियो एक दिन पूर्व शहर के सिसवन ढाला के समीप का बताया जा रजा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज में किसी बात पर लड़कियों की बहस शुरू हुई और फिर देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच क्लासरूम में लड़ाई शुरू हो गई. लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई जैसे ही कॉलेज की छुट्टी होते ही लड़कियां बाहर निकली तो सड़क पर ही झगड़ना शुरू कर दिया. लड़कियों की इस मारपीट को देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान किसी ने कैमरे में इस नजारे को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो की अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version