पश्चिमी सिंहभूम : झींकपानी में फाइंस लदा ट्रेलर पलटा, स्टेयरिंग में फंसे चालक की मौत

फाइंस लदा ट्रेलर (जेएच-05-सीई-5177) जामदा की ओर से चाईबासा की ओर जा रहा था. राजंका एस मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन पलट गया. ट्रेलर चालक वाहन के अंदर स्टेयरिंग में फंस गया था. उसे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकाला.

By Mithilesh Jha | September 10, 2023 7:05 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में एक हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. घटना सिंहपोखरिया-जगनाथपुर बाइपास सड़क पर टोंटो थाना क्षेत्र के राजंका एस मोड़ पर हुई. यहां फाइंस लदा ट्रेलर (22 चक्का वाहन) अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर के पलटने से चालक डब्ल्यू यादव (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत मुराड़ थाना के वैद्या गांव का निवासी था.

  • टोंटो थाना क्षेत्र के राजंका एस मोड़ पर हुआ हादसा

  • मृतक बिहार के बक्सर जिले का था निवासी

चाईबासा की ओर जा रहा था ट्रेलर

घटना रविवार को दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुई है. जानकारी के अनुसार, फाइंस लदा ट्रेलर (जेएच-05-सीई-5177) जामदा की ओर से चाईबासा की ओर जा रहा था. राजंका एस मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रेलर पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन पलट गया. ट्रेलर चालक वाहन के अंदर स्टेयरिंग में फंस गया था. उसे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकाला.

घटनास्थल पर ही हो गई चालक की मौत

चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भिजवा दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों व ट्रेलर मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है. गौरतलब है कि भारी वाहनों के सिंहपोखरिया-जगनाथपुर बाइपास सड़क पर आवागमन पर रोक है. बावजूद इसके, भारी वाहन चालक इस सड़क पर चोरी-छुपे वाहन लेकर चले जाते हैं. यह सड़क काफी घुमावदार होने के कारण वाहन बड़े वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

Also Read: Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के कंसारा से जोनको गांव तक जानेवाली सड़क अधूरी, ढाई करोड़ की हुई निकासी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version