आरा : तनिष्क के जिस शोरूम में हुई थी करोड़ों की लूट, उसी में लगी आग, अंदर मौजूद था स्टाफ 

आरा : जिले में तनिष्क के शोरूम में मंगलवार को भीषण आग लग गई. जिस वक्त आग लगी शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे. 22 दिन पहले इसी शोरूम में 10 करोड़ की लूट हुई थी. बताया जा रहा है कि शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान ये घटना घटी.

By Prashant Tiwari | April 1, 2025 8:11 PM
an image

आरा, मिथिलेश : आरा के जिस तनिष्क शोरूम में मार्च के महीने में 25 करोड़ की लूट हुई थी. उसी में आज (मंगलवार) को आग लग गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद जनरेटर में लगी थी. जिस वक्त आग लगी शोरूम में 40 कर्मचारी और ग्राहक भी मौजूद थे. आग लगने की जानकारी सामने आते ही सबसे पहले कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.

‘शोरूम के बेसमेंट में चल रहा था वेल्डिंग का काम’ :  प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ‘शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को चपेट में ले लिया है. आग लगने के कारण धुआं पूरे शोरूम के अंदर फैल गया.

मौके पर पहुंचा फायर बिग्रेड

आरा तनिष्क शोरूम में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

शोरूम की छत से दूसरे के घरों की छत पर कूदे लोग

आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए सेल्समैन राहुल ने बताया- ‘सभी स्टाफ अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर्स से डील कर रहे थे. इसी बीच धुआं-धुआं हो गया और हालात खराब हो गए. जैसे-तैसे शोरूम से निकलकर बाहर आएं. वहीं, गहनों की खरीददारी कर रहे  उमेश कुमार सिंह ने कहा- मैं अपने परिवार के साथ गहने की खरीदारी के लिए यहां आया था. हमने अपनी दो बाइक (होंडा शाइन और अपाचे) बाहर सड़क पर पार्क की. हम लोग खरीददारी कर ही रहे थे की दुकान में धुआं फैल गया. हम लोग छत पर भागे. वहां से दूसरे मकान पर कूदकर किसी तरह जान बचाई.

इसे भी पढ़ें : पटना : देश के सबसे शक्तिशाली 100 लोगों में सीएम नीतीश 21वें नंबर पर, जानिए तेजस्वी और चिराग की रैंकिंग

इसे भी पढ़ें : बिहार के इन जिलों को मिली समर स्पेशल ट्रेन, अब बंगाल ही नहीं इन शहरों में भी जाना होगा आसान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version