Dhanbad Fire Incident: धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्निकांड मामले में बिल्डर पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन व अग्निशमन विभाग ने पाया कि अपार्टमेंट में अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहा था. प्रथम दृष्टया यह बिल्डर की लापरवाही लग रहा है. बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की संभावना है.
जो छत पर भागे, वो बच गये, नीचे उतरने वाले फंसे
आग लगने के बाद 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में अफरा-तफरी मच गयी. ऊपर के तल्ले के अधिकतर लोग अपनी जान बचाने के लिए छत पर भाग गये. जबकि कई लोग नीचे की तरफ भागे. छत पर जाने वाले लोग सुरक्षित बच गये, जबकि नीचे उतरने की कोशिश करने वाले आग और धुएं से घिर गये. आग पर काबू पाने के बाद 7.30 बजे से लोग छत की ओर गए. यहां लोगों को सुरक्षित देखा गया. इसके बाद एक-एक कर सभी को नीचे लाया गया. बुजुर्ग महिला व बच्चों को गोद में उठा कर लोग नीचे ला रहे थे. वहीं दूसरी ओर युवक व युवती सीढ़ियों से उतर कर बाहर आए.
परिवार को खोजने में जुटे लोग
अपार्टमेंट से बाहर निकलने के बाद लोग अपने परिजनों को खोजते नजर आए. हर तरफ चीख-पुकार मची थी. कोई बच्चा दौड़कर मां से लिपट जा रहा था तो कोई जान बचने की खुशी में ईश्वर को धन्यवाद दे रहा था. इसके बाद लोग अपार्टमेंट से बाहर निकलने लगे.
एक-एक फ्लैट की जांच की गयी
सुरक्षित लोगों और शवों को निकालने के बाद अग्निशमन विभाग व पुलिस ने मिल कर एक-एक अपार्टमेंट की तलाशी ली कि कहीं आग तो नहीं है.
Also Read: धनबाद अग्निकांड : भ्रष्ट तंत्र के कारण गयी 14 की जान, आशीर्वाद टावर में नहीं किया गया नियमों का पालन
सिख समाज व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया राहत कार्य
आशीर्वाद टावर में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोग के साथ सिख समाज के लोग भी सक्रिय हो गये. सभी ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस के साथ ही, फायर ब्रिगेड का हाथ बंटाने लगे. कोई सड़क पर आने-जाने वाले को रोक रहा था तो कई फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सही स्थान तक पहुंचा रहा था. कई स्थानीय लोगों ने राहत कार्य के दौरान बिल्डिंग के अंदर जाकर घायल और फंसे लोगों को निकाला. इस दौरान कई लोग घायल हुए, लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए लगातार जुटे रहे.
Also Read: धनबाद के आशीर्वाद टावर में अभिशाप बनकर आयी आग, देखते ही देखते लग गए लाशों के ढेर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट