Sasaram: पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, प्रेमचंद पथ बना तालाब, बच्चे कर रहे बोटिंग
Sasaram: जिले के प्रेमचंद पथ मोहल्ले की सड़कें मानसून की पहली बारिश में तालाब में तब्दील हो गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, नालों की सफाई समय पर नहीं कराई गई थी, जिससे पानी की निकासी नहीं हो सकी और पूरा इलाका पानी में डूब गया.
By Prashant Tiwari | June 21, 2025 8:11 PM
Sasaram, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: शहर में पहली बारिश ने ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. बारिश के कुछ ही घंटों में सासाराम के प्रेमचंद पथ मोहल्ले की सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
समय पर नहीं हुई नालों की सरकार: स्थानीय
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नालों की सफाई समय पर नहीं कराई गई थी, जिससे पानी की निकासी नहीं हो सकी और पूरा इलाका पानी में डूब गया. सड़कें लबालब भरी हुई हैं, और यह जलजमाव अब मोहल्ले के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
हालात ऐसे हो गए हैं कि छोटे बच्चे इस भरे हुए पानी में वोटिंग कर खेल का आनंद ले रहे हैं. हालांकि यह नजारा देखने में मजेदार लग सकता है, लेकिन यह नगर निगम की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जलजमाव की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है. अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी बारिशों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.