मुजफ्फरपुर: पैसे डबल करने का लालच देकर दवा कारोबारी समेत पांच को किया ट्रैप, पीड़ित ने दर्ज करायी FIR 

मुजफ्फरपुर: जिले के कच्ची-पक्की केरमा रोड स्थित मुरौल चौक पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक आदमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे और उसके साथियों को एक आदमी ने पैसा डबल करने का लालच देकर लाखों रुपये हड़प लिया है और अब देने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prashant Tiwari | July 9, 2025 8:53 PM
an image

मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले दवा दुकानदार से ललित कुमार साह के साथ क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर छह माह में रुपये डबल करने का लालच देकर 2.17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर थाना में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में ललित कुमार साह ने बताया कि कच्ची-पक्की केरमा रोड स्थित मुरौल चौक पर पिछले 14-15 वर्षों से उनकी दवा की दुकान है. राजन कुमार नामक व्यक्ति जो वैशाली जिला का रहने वाला है. उन्हें और उनके दोस्तों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर छह महीने में पैसे दोगुना करने का लालच दिया.

दो लाख रुपये का किया फ्रॉड 

राजन कुमार ने खुद को कंपनी से जुड़ा बताया और दुबई की मुफ्त यात्रा का भी वादा किया, जिससे ललित कुमार साह उस पर विश्वास करने लगे. आरोपी ने भरोसा दिलाया कि यदि कंपनी पैसे वापस नहीं करती है, तो वह व्यक्तिगत रूप से पूरी राशि लौटा देगा. इस आश्वासन के बाद ललित कुमार साह और उनके दोस्तों ने 26 सितंबर 2024 से 03 अक्टूबर 2024 के बीच राजन कुमार के फोन पे नंबर 9708361158 पर कुल 1,17,500 रुपये और उसके एक परिचित नकुल कुमार के बैंक खाते में 99,500 रुपये ट्रांसफर किए. जिससे कुल दो लाख 17 हजार रुपये का लेन-देन हुआ. इसके बदले में, कंपनी के एप्लिकेशन एड्रेस पर 500 डॉलर डाले गए. हालांकि, तीन-चार दिनों के भीतर कंपनी फरार हो गई और एप्लिकेशन बंद हो गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई FIR 

जब ललित कुमार साह और उनके साथियों ने राजन कुमार पर दबाव डाला, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया. 25 अप्रैल 2025 को जब ललित कुमार साह पैसे लेने राजन कुमार के घर गए, तो राजन कुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उन्हें धमकी दी, साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद, ललित कुमार साह ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई. और साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बंद को लेकर राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी, बोले- पिकनिक मनाने आते हैं कांग्रेस सांसद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version