पटना: फोर्ड हॉस्पिटल ने मैकडॉवेल पार्क में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 70 से अधिक लोगों की हुई जांच

पटना: फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित मैकडॉवेल पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेषज्ञों ने वहां मौजूद लोगों को मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित खान-पान और व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी.

By Prashant Tiwari | June 18, 2025 5:14 PM
an image

पटना:  राजेंद्र नगर स्थित मैकडॉवेल पार्क में फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बाईपास की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 70 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई. शिविर में आने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याएं सबसे अधिक पाई गईं. इस दौरान उन्हें चिकित्सीय परामर्श भी दी गई.

विशेषज्ञों ने दी लोगों को सलाह 

विशेषज्ञों ने वहां मौजूद लोगों को मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित खान-पान और व्यवस्थित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. शिविर का संयोजन इन पार्कों में रोज आने वाले लोगों के द्वारा था जब कि तकनीकी सुविधा और विशेषज्ञ फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मुहैया कराया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने उठाया शिविर का लाभ 

शिविर का लाभ पार्क संख्या दो और तीन में आने वाले लोगों ने ज्यादा उठाया. गौरतलब है कि मॉर्निंग वॉक और व्यायाम की सुविधा इसी दोनों पार्क में है. स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिए. उन्होंने इस तरह के कैंप लगाने की सराहना की और लोगों को जागरूक करने का इसे अच्छा प्रयास बताया. लोगों ने फोर्ड अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के बारे में पूछा. यहां मौजूद विभागों और विभिन्न बीमारियों के इलाज की जानकारी हासिल की. 

इसे भी पढ़ें: Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version