15 लाख की विदेशी शराब बरामद, ट्रैक्टर-कार-स्कूटी जब्त, शराब माफिया संदीप सिंह फरार
Muzaffarpur News: पारू के फंदा गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 15 लाख की विदेशी शराब जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी संदीप सिंह फरार हो गया। मौके से ट्रैक्टर, कार और स्कूटी जब्त हुई. अन्य थाना क्षेत्रों से भी तीन शराब धंधेबाज गिरफ्तार किए गए.
By Nishant Kumar | July 17, 2025 8:34 PM
Muzaffarpur: उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के फंदा गांव में छापेमारी करके 15 लाख की (145 कार्टन) विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. मौके से एक ट्रैक्टर, एक कार व एक स्कूटी जब्त किया गया है. पकड़े गए धंधेबाजों में पारू थाना के रामपुर केशव उर्फ मलाही निवासी पिंटू कुमार साह और जैतपुर थाना के जैतपुर रेपुरा निवासी छोटू कुमार शामिल है. दोनों कार में सवार थे. मुख्य माफिया संदीप सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
उत्त्पाद विभाग के थानेदार ने क्या कहा ?
गिरफ्तार दोनों माफिया व सरगना के खिलाफ उत्पाद थाने में गुरुवार को अभियोग दर्ज किया गया है.उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पारू थाना के फंदा गांव के चौर में शराब माफिया संदीप सिंह ने भारी मात्रा में शराब को स्टोर करके रखे हुआ है. सूचना के आलोक में वह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने के लिए फंदा गांव पहुंचे कि बसैठा से फंदा जाने वाली सड़क पर शराब लोड कार को पकड़ा गया. उसमें दो धंधेबाज पिंटू साह व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया.
दोनों से पूछताछ किया गया तो बताया कि फंदा गांव के चौर में संदीप सिंह ने उनको शराब की खेप दी है. रास्ते में देखा को ट्रैक्टर जाने का निशान मिला. उसके बाद टीम चौर में पहुंची तो झाड़ियों के बीच में चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर किया हुआ करीब 117 कार्टन विदेशी शराब था. पास में एक ट्रैक्टर व एक स्कूटी खड़ी थी. दोनों गाड़ी को जब्त किया गया. उत्पाद थानेदार का कहना है कि शराब माफिया संदीप सिंह पहले भी उत्पाद थाने से जेल जा चुका है. उसके खिलाफ पारू थाना व उत्पाद में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वह शराब बंदी से पहले लाइसेंसी शराब का ठेका चलाता था. इधर, काटी थाना के सदातपुर शनि मंदिर के समीप से छह लीटर विदेशी शराब के साथ मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह शराब की होम डिलिवरी का काम करता है. वहीं, साहेबगंज थाना के माधोपुर हजारी गांव से 20 लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.