Bettiah: बगहा में दर्दनाक घटना, पूर्व मुखिया ने पत्नी को मारी गोली या थी प्राकृतिक मौत! जांच जारी
Bettiah News: पश्चिम चंपारण के बगहा में पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत की जांच चौतरवा थाना पुलिस कर रही है. परिवारिक कलह, आत्महत्या या बीमारी को लेकर अलग-अलग दावे हैं. पुलिस ने जांच टीम गठित कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
By Nishant Kumar | July 2, 2025 5:58 PM
चंद्रप्रकाश आर्य/पश्चिमी चंपारण/बिहार: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी-महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के मौत के मामले की जांच चौतरवा थाना की पुलिस करेगी. इसके साथ ही पूर्व मुखिया के बंदूक की भी जांच की जाएगी. बता दें कि मंगलवार को रायबारी- महुआ पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की मौत एक साथ हो गई थी. दोनों की मौत के बाद पंचायत के सभी गांव में लोग उनकी चर्चा कर रहे है.
लोगों ने क्या कहा ?
वही कुछ लोगों ने कहा कि पूर्व मुखिया ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पहले अपने पत्नी को गोली मारी उसके बाद स्वयं को गोली मारकर मार ली. जिसमें दोनों की मौत हो गयी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मुखिया कैंसर से पीड़ित थे. ऐसे में उनकी मौत हो गयी.
पत्नी को आया हार्ट अटैक!
मौत की सूचना के बाद उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक हो गया. जिससे उनकी भी मौत हो गयी. हालांकि मंगलवार को ही पूर्व मुखिया के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार कर दिया गया. वही बुधवार को जब इसकी सूचना चौतरवा थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इस संदर्भ में एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने बताया कि पूर्व मुखिया और उनकी पत्नी की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर बगहा संजय कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. हालांकि पुलिस इंस्पेक्टर अभी चौतरवा के प्रभार में भी हैं. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.