अररिया में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, प्रतिमा विसर्जन कर ट्रैक्टर से लौट रहे थे लोग

ट्रैक्टर दुर्घटना में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. घटना गुरुवार देर शाम की है. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. एक की हालत नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2024 11:34 PM
feature

अररिया. अररिया प्रखंड के दियारी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटना में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. घटना गुरुवार देर शाम की है. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. एक की हालत नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

चार लोगों की मौके पर ही मौत

बताया जाता है कि निर्माणाधीन सड़क पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दोनों ओर बेरिकेड लगाया गया था, ताकि बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं हो सके. इसी दौरान ट्रैक्टर बैरिकेड से निकल गया, लेकिन ट्रैक्टर का डाला बेरिकेड्स से टकरा गया. इसके बाद ट्रैक्टर के डाला पर खड़े लोग जमीन पर गिर पड़े. घटनास्थल पर नारायण मंडल के पुत्र पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमित मंडल की मौत हो गयी. इसके अलावा मृतकों में जनकलाल मंडल के पुत्र मनेष लाल मंडल, भरत लाल मंडल के पुत्र मुन्ना कुमार व सखीचन मंडल के पुत्र सदानंद मंडल शामिल हैं.

निजी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

पूर्व मुखिया प्रतिनिधि के चचेरे भाई सीताराम मंडल के पुत्र मंटू मंडल की हालत नाजुक है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. आधा दर्जन लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर सिविल सर्जन, एसडीओ नवनील कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद सदर अस्पताल में देर शाम अफरा-तफरी मच गयी. घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version