Home Badi Khabar पालीगंज में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

पालीगंज में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

0
पालीगंज में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

पालीगंज. बुधवार की देर शाम पालीगंज अनुमंडल का बाजार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पालीगंज थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर बाजार स्थित है. बताया जाता है कि दो दोस्तों के बीच में कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच में विवाद गहरा हो गया.

इस विवाद में दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये. दोनों आपस मे ही जमकर गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की घटना में एक युवक के पैर में गोली लग गयी, जो घटनास्थल पर गिर पड़ा. गोलीबारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

मौजूद लोगों ने किसी तरह से जख़्मी युवक को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख़्मी युवक की पहचान पालीगंज निवासी बिलेन्द्र बैठा के पुत्र दीपक रजक के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गयी है. साथ ही गोली चलाने वाले अपराधी की तलाश की जा रही है. हालांकि गोलीबारी क्यों कि गई है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. जख़्मी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा.

पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दोस्त में गोलीबारी की सूचना मिली है. जहां एक युवक को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी पीड़ित की तरफ मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ज्ञात हो कि पालीगंज अनुमंडल में अपराधियों का लागातर तांडव जारी है. एक तरफ मर्डर तो दूसरी ओर दुकानदार को गोली मारकर जख़्मी कर दिया गया था अब दोस्त में ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इनपुट बैजु कुमार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version