Home Rajya बिहार अब नए लुक में नजर आएगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, जानें क्या-क्या किया गया है बदलाव…

अब नए लुक में नजर आएगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, जानें क्या-क्या किया गया है बदलाव…

0
अब नए लुक में नजर आएगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, जानें क्या-क्या किया गया है बदलाव…

Garib Rath Express: सहरसा- अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस अब आपको बदला हुआ दिखेगी. समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली 12203/04 गरीब रथ अब नए लुक में दिखेगी. अब इस ट्रेन में आपको ग्रीन बोगी दिखाई नहीं देगी. आज से यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलेगी. एलएचबी कोच (LHB COACH) भारतीय रेलवे में आधुनिक तकनीक से डिजाइन किया गया लाइटवेट ट्रेन होता है. यह स्विट्जरलैंड के स्लिरियन कंपनी के डिजाइन पर आधारित होता है.

इस ट्रेन में अब कोई पेनफुल साइड मिडिल बर्थ नहीं रहेंगे. आधुनिक एलएचबी कोचों से गरीब रथ की सुंदरता बढ़ जाएगी. यह कोच यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करता है. ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जाने से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है. इसके कोचों की संख्या में भी विस्तार किया गया है, 4 कोच बढ़ा दी गई है. प्रत्येक कोच में सीट भी 72 से 80 कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में घोड़परास और जंगली सूअरों को नष्ट करेंगे वन विभाग के शूटर, किसानों को मिलेगा 150 करोड़ रुपए डीजल अनुदान…

ट्रेन के कोचों की संख्या में हुआ विस्तार

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस की संरचना में बदलाव की है. संशोधित संरचना के अनुसार, इस ट्रेन में अब 13 एयर कंडीशन-तृतीय श्रेणी (Third AC), 4 चेयर कार कोच और दो जनरेटर वैन होंगे. ट्रेन में सबसे उल्लेखनीय परिवर्तन साइड मिडल बर्थ को हटाना है. डीआरएम ने कहा कि किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यात्री पहले की तरह ही किराया देंगे.

ट्रेन में पहले 13 कोच हुआ करते थे जिसमें 4 कोच बढ़ा दी गई है. इसके अलावा प्रत्येक कोच में बर्थ यानी सीट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. बर्थ की संख्या 72 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है. अब यात्री एलएचबी कोच का फायदा उठाएंगे.

2005 से चल रही है गरीब रथ एक्सप्रेस

यह ट्रेन 200 में शुरू हुई थी, और अभी तक चलाई जा रही है. इसके बर्थ की संरचना से यात्री थोड़ा असंतुष्ट रहा करते थे. जिसको देखते हुए बदलाव किया गया है. अब एलएचबी कोच लाया गया है. जिसमें यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन सहरसा से रविवार, सोमवार और वृहस्पतिवार को चलेगी.

दोनों देशों में किसके पास अधिक ताकत? कौन देश देगा किसका साथ?

https://www.youtube.com/watch?v=7SqKVK1nECk
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version