तीली जलाने के साथ हुआ तेज धमाका
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के जगदीश बंतरिया गांव के विनोद राम की पत्नी पुष्पा देवी अपने बेटे के साथ कमरे में सोई थी. बेटे को खांसी हो रही थी. तेज खांसी होने के कारण सामने वाले कमरे में रखे गैस पर वह पानी गर्म करने गई. संयोगवश गैस लीक हो रहा था. जैसे ही उसने गैस जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई. तीली जलाने के साथ तेज धमाका हुआ और इसके साथ आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि सामने वाले कमरे में सो रहे बेटे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
Also Read: नए साल पर बिहार में करोड़ों का चिकन-मटन खा गए लोग, मछली-अंडे की डिमांड भी रही हाई
घर का छत हुआ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
इसके अलावा आसपास के कमरों के दरवाजे उखड़ कर जमीन पर गिर गए. जिस कमरे में गैस रखा गया था, उसका छत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में पुष्पा देवी और बेटा गुलशन कुमार (5 वर्ष) बुरी तरह से झुलस गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद परिवार के लोगों ने दोनों को तत्काल ही भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बच्चा गुलशन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मां पुष्पा देवी को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.
(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)
Also Read: PHOTOS: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम