Gaya: शहर में अब होंगी 49 प्रधान मुख्य सड़कें और 53 मुख्य सड़कें

Gaya: गया के प्रधान मुख्य सड़क में गया-शेरघाटी रोड, चर्च रोड, कटारी हिल रोड, जगजीवन रोड, चंदौती रोड आदि शामिल हैं.

By Prashant Tiwari | February 19, 2025 7:48 PM
an image

Gaya: सरकार की ओर से भेजे गये निगम क्षेत्र के होल्डिंग के टैक्स निर्धारण में रोड का वर्गीकरण कर भेजा गया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ. कई तरह की राजनीति शुरू हो गयी. धरना-प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया जाने लगा. निगम के बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर अधिकारी के माध्यम से रोड वर्गीकरण को संशोधित कर सूची स्वीकृति को नगर विकास व आवास विभाग को भेजा. संशोधित सूची के स्वीकृति में हो रही देरी के चलते तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गयी. हालांकि संशाेधित सूची को स्वीकृत मिल गयी है और अब हर तरह की चर्चा पर विराम लग गया है. पहले निगम से भेजी गयी 70 प्रधान मुख्य सड़क व 63 मुख्य सड़क के वर्गीकरण सूची को स्वीकृति विभाग ने दी थी. इसमें संशोधन के बाद 49 प्रधान मुख्य सड़कें व 53 मुख्य सड़कों में वर्गीकरण की स्वीकृति दी गयी है. प्रधान मुख्य सड़क में गया-शेरघाटी रोड, चर्च रोड, कटारी हिल रोड, जगजीवन रोड, चंदौती रोड आदि शामिल हैं. मुख्य सड़क में परैया रोड, अलीगंज, मुस्तफाबाद रोड, खंजाहांपुर रोड, महारानी रोड आदि शामिल है. इसके अलावा सभी को अन्य सड़क में रखा गया है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क वर्गीकरण के सूची को स्वीकृति के बाद यहां से वित्तीय वर्ष 2025-26 से नये आधार पर होल्डिंग टैक्स की वसूली की जायेगी.

पांच वर्षों पर पथों का वर्गीकरण व सामान्य कर निर्धारण का है प्रावधान

नगर निगम क्षेत्र में भवनों के होल्डिंग टैक्स के निर्धारण के लिए प्रत्येक पांच वर्ष पर पथों का वर्गीकरण व सामान्य कर निर्धारण करने का प्रावधान है. यहां नगर निगम की ओर से वर्ष 1997 से अब तक निगम क्षेत्र के पथों का वर्गीकरण कर होल्डिंग टैक्स का निर्धारण नहीं कराया गया था. उक्त आलोक में गया नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में वर्ष 2024 में नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक संख्या 137 नौ फरवरी को रोड वर्गीकरण की स्वीकृति दी गयी थी. इसमें कुल 70 प्रधान मुख्य सड़कें व 63 मुख्य सड़कों के वर्गीकरण की स्वीकृति नगर विकास आवास विभाग ने दी थी.

कई लोगों ने किया था विरोध

इस संबंध में गया नगर निगम के क्षेत्र के संस्थानों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी. नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने भी गया नगर निगम के बोर्ड की बैठक में आपत्ति जतायी थी. आपत्ति का निराकरण दिनांक चार जुलाई 2024 की बोर्ड की बैठक में करते हुए दोबारा रोड वर्गीकरण में संशोधन करते हुए कुल 49 सड़कों को प्रधान मुख्य सड़क व 53 सड़कों को मुख्य सड़क में लेने की स्वीकृति दी गयी थी. इसके बाद नगर निगम की ओर से 21 अक्टूबर 2024 व 10 जनवरी 2025 को रोड वर्गीकरण के संशोधित किये गये सूची को विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया. 17 फरवरी 2025 को विभाग ने संशोधित रोड वर्गीकरण की सूची का अनुमोदन कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: जगदानंद सिंह ने क्यों बनाई RJD से दूरी, बेटे ने खोला राज, चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version