Home Badi Khabar गया में पिता बना हैवान, चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला

गया में पिता बना हैवान, चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला

0
गया में पिता बना हैवान, चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला

गया. शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के एक पिता ने अपने चार माह के जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला. दोनों जुड़वा बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी. बच्चे की मां रानी शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन उसका पति देवेश शर्मा ऑटो चालक है और प्रतिदिन नशा करके घर आता था. गुरुवार को भी वो नशे में धुत्त था. नशे में धुत्त देवेश ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की और उसी क्रम में उसने अपने चार माह के दोनों जुड़वा बच्चों को घर में ही पटक दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गयी.

हमेशा शराब के नशे में रहता है देवेश

घटना के बाद आरोपी देवेश शर्मा की पत्नी रानी शर्मा ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब के नशे में रहता था और इसी को लेकर हमेशा विवाद होते रहता था. गुरुवार को मारपीट के दौरान ही बच्चों को उसने मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आरोपित पिता फरार 

घटना के बाद आरोपी देवेश शर्मा फरार है. परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी घरेलू विवाद में यह घटना हुई है. आरोपी देवेश शर्मा फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, दर्ज बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version