टेक्सटाइल का नया हब बनेगा बिहार का ये जिला, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

गया: केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में गया टेक्सटाइल का एक नया हब होगा.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 8:10 PM
an image

गया पहुंचे केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. पहले उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक पुल था. अब बक्सर से साहेबगंज तक 17 पुल हो गये. यह बदलता हुआ बिहार है. सड़कों का जाल है, बिजली की उपलब्धता है. आने वाले दिनों में गया टेक्सटाइल का एक नया हब होगा. एयरजेट, वाटरजेट जैसी बड़ी-बड़ी मशीनें आयेंगी, तो इस यहां का कायाकल्प होगा. बिहार अब बढ़ता हुआ बिहार होगा, अब लालूजी का मॉडल आज का नौजवान कोई नहीं लेगा. सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को अपने डीएनए पर लॉन्च करना चाहते हैं. क्योंकि बेटे की अपनी कोई कमाई है नहीं. राजद के शासन के मूल में लूट, डकैती व फिरौती है. ये सारे उनके रोजगार के मॉडल हैं. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार की सोच व नरेंद्र मोदी वाली सरकार है.बिहार में रेललाइन डेवपल हो गया. नवादा-किऊल रेल लाइन डबल हो गया. बिजली लग गयी. तेजस्वी के कहने से बिहार की जनता फिर से अंधेरे में नहीं रहेगी. हम उजाले में हैं और उजाले में रहेंगे. इतना बड़ा कुंभ मेला हुआ उसपर भी कुछ लोग अनाप-शनाप न बाेलें. यहां एनडीए की सरकार है, एनडीए की ही सरकार बनेगी. बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा के प्रश्न पर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version