गया पहुंचे केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. पहले उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक पुल था. अब बक्सर से साहेबगंज तक 17 पुल हो गये. यह बदलता हुआ बिहार है. सड़कों का जाल है, बिजली की उपलब्धता है. आने वाले दिनों में गया टेक्सटाइल का एक नया हब होगा. एयरजेट, वाटरजेट जैसी बड़ी-बड़ी मशीनें आयेंगी, तो इस यहां का कायाकल्प होगा. बिहार अब बढ़ता हुआ बिहार होगा, अब लालूजी का मॉडल आज का नौजवान कोई नहीं लेगा. सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को अपने डीएनए पर लॉन्च करना चाहते हैं. क्योंकि बेटे की अपनी कोई कमाई है नहीं. राजद के शासन के मूल में लूट, डकैती व फिरौती है. ये सारे उनके रोजगार के मॉडल हैं. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दे.
संबंधित खबर
और खबरें