एयरपोर्ट पर लोडर, ड्राइवर पदों के लिए 130 युवकों का हुआ चयन

बेरोजगार युवकों के लिए गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | May 8, 2025 8:03 PM
an image

गया. बेरोजगार युवकों के लिए गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें हवाइ अड्डों पर अपनी सेवा देने वाले एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सेलेक्शन किया गया. सीआइसी हॉल में आयोजित शिविर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय की सहायक निदेशक नियोजन रजिया इदरीसी ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसमें एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा एनसीएस पोर्टल पर ट्रेनिंग संबंधी, रोजगार प्राप्त करने की जानकारी कैसे प्राप्त करना है, किस प्रकार से ऑनलाइन ट्रेंनिंग प्राप्त किया जा सकता है, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के मौके व अन्य की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- टूलकिट, स्टडी किट, करियर इनफॉर्मेशन सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, करियर काउंसलिंग, जॉब कैंप व अन्य के बारे में विस्तार से बताया गया. इस कैंप में एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 150 रिक्तियां अधिसूचित की गयी थीं, जिसके विरुद्ध कुल 171 अभ्यर्थियों ने बायोडाटा जमा किया तथा साक्षात्कार के बाद लोडर पद के लिए 105, ड्राइवर (एलएमवी) के लिए कुल -20 तथा ड्राइवर (एचएमवी) के लिए कुल पांच अभ्यर्थियों का चयन नियोजन स्थल पर किया गया. इस नियोजन कैंप के सफल आयोजन में एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के साथ सिब्बल कुमार (यंग प्रोफेशनल), आदित्य कुमार गौरव (कनीय सांख्यिकी सहायक), निखिलेश रंजन (जिला कौशल प्रबंधक) तथा अन्य कार्यालय कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version