बोधगया. चेरकी थाना का नवनिर्मित मॉडल थाना भवन में मंगलवार को स्थानांतरण किया गया. इस अवसर पर एसएसपी की अगुवाई में गया के सिटी एसपी, बोधगया के डीएसपी व चेरकी की थानाध्यक्ष सहित चेरकी थाने के सभी पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी व एसएसपी आनंद कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया. सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग व सुरक्षित आवासीय सुविधा के साथ कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें अनुसंधान कक्षा के साथ-साथ इंट्रोगेशन कक्ष का भी निर्माण किया गया है. यह नया थाना भवन न केवल पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, दक्ष एवं सुचारु बनायेगा, बल्कि आम नागरिकों को बेहतर सेवा, सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें