नवनिर्मित मॉडल भवन में शिफ्ट हुआ चेरकी थाना

चेरकी थाना का नवनिर्मित मॉडल थाना भवन में मंगलवार को स्थानांतरण किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | August 5, 2025 9:31 PM
an image

बोधगया. चेरकी थाना का नवनिर्मित मॉडल थाना भवन में मंगलवार को स्थानांतरण किया गया. इस अवसर पर एसएसपी की अगुवाई में गया के सिटी एसपी, बोधगया के डीएसपी व चेरकी की थानाध्यक्ष सहित चेरकी थाने के सभी पदाधिकारी/कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बाराचट्टी की विधायक ज्योति देवी व एसएसपी आनंद कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया. सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग व सुरक्षित आवासीय सुविधा के साथ कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें अनुसंधान कक्षा के साथ-साथ इंट्रोगेशन कक्ष का भी निर्माण किया गया है. यह नया थाना भवन न केवल पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, दक्ष एवं सुचारु बनायेगा, बल्कि आम नागरिकों को बेहतर सेवा, सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version