टिकारी. अनुमंडल प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को टिकारी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन चैता में कैंप का आयोजन किया गया. आयोजित कैंप में डिहुरा, केसपा व संडा पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विधायक डॉ कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ योग्य और पात्र लाभुकों को दिया जाना है. किसी वजह से छूटे हुए लोगों तक प्रशासन कैंप के माध्यम से पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और पंचायतों के लिए कैंप का आयोजन किया जायेगा. राजस्व, पेंशन, स्वास्थ्य, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना,शिक्षा, वाल विकास परियोजना ,कृषि , जीविका सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. जहां संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. शिविर में 133 आवेदन संग्रह किये गये.
संबंधित खबर
और खबरें