गया जी. ”इंडिया” की बैठक राजद जिलाध्यक्ष के घुघरीटांड़ कार्यालय में हुई. बैठक में गठबंधन का जिलास्तरीय 17 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया. राजद जिलाध्यक्ष मो मुर्शिद आलम को समन्वय समिति का संयोजक चुना गया. बैठक की अध्यक्षता मो मुर्शिद आलम व संचालन भाकपा-माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने की. अध्यक्ष ने बताया कि इंडिया गठबंधन का जिलास्तरीय कार्यकर्ता संवाद 23 मई को होगा. इसमें सभी दलों के दो-दो अध्यक्ष सचिव भाग लेंगे. समिति में मो मुर्शिद आलम, सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, गोपाल कृष्ण यादव उर्फ जुगनू यादव, अजय कुमार दांगी, संतोष कुमार, उदय मांझी, शहाबुद्दीन रहमानी, निरंजन कुमार, तारिक अनवर, रीता वर्णवाल, सीताराम शर्मा, मो याहिया, पारसनाथ सिंह, रामखेलावन दास, राजकिशोर साहनी, शिवशंकर सिंह शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें