डोभी. डोभी थाना पुलिस ने एक ऑटो से भारी मात्रा में बियर जब्त की है. पुलिस ने ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि डोभी-चतरा रोड से एक ऑटो में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने डोभी के समीप नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरू की. रविवार की अहले सुबह, पुलिस को एक संदिग्ध मालवाहक ऑटो आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही ऑटो चालक भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने तत्काल पीछा कर मणीपर गांव के पास ऑटो को पकड़ लिया. ऑटो की जांच करने पर पुलिस को उसमें तहखाना मिला. तहखाना खोलने पर उसमें से किंगफिशर ब्रांड की 500 एमएल की 288 केन बियर जब्त की गयी. गिरफ्तार चालक की पहचान पटना जिले के धनरुआ निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने वाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें