Home बिहार गया अलग-अलग रेलवे एक्ट में 79 लोग धराये, वसूला जुर्माना

अलग-अलग रेलवे एक्ट में 79 लोग धराये, वसूला जुर्माना

0
अलग-अलग रेलवे एक्ट में 79 लोग धराये, वसूला जुर्माना

गया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया. इस अभियान के दौरान गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली के ट्रेनों के आरक्षित महिला बोगी व दिव्यांग बोगियों के साथ-साथ रेलवे के अलग-अलग एक्ट के तहत 79 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभियान चलाकर रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 79 व्यक्तियों पर मुकदमा कायम किया गया. गिरफ्तार सभी 79 अभियुक्तों को न्यायालय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया के न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version