गया जी. गया जी स्थित धर्मसभा भवन में आयोजित श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के दूसरे दिन तक कुल आठ करोड़ आहुतियां सुहासिनी महिलाओं व श्रद्धालुओं द्वारा दी जा चुकी हैं. तीन करोड़ आहुतियों के लक्ष्य के साथ प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने लक्ष्य को पार कर दिया है. इस सिंदूर महायज्ञ का उद्देश्य बिहार का विकास, भारत की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण है. रविवार को आयोजित महायज्ञ में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार की कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह, सांसद नीरज शेखर, भाजपा विधायक बीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, संत वेंकटेश प्रपन्नाचार्य और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.श्रद्धा,
संबंधित खबर
और खबरें