Gaya News : बोधगया को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं

गंतव्य रणनीति एवं विकास योजना परियोजना के अंतर्गत स्टेकहोल्डरों के साथ एक परामर्श बैठक

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:30 PM
feature

बोधगया. बोधगया को एक सतत, समावेशी और वैश्विक आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में समन्वयपूर्वक कार्य करने का सामूहिक संकल्प लिया गया. गुरुवार को यहां गंतव्य रणनीति एवं विकास योजना परियोजना के अंतर्गत स्टेकहोल्डरों के साथ एक परामर्श बैठक आयोजित की गयी, जिसे बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. बैठक का संचालन आइपीइ. ग्लोबल की तकनीकी टीम द्वारा किया गया. इसमें होटल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह, टूर ऑपरेटर संघ, पर्यटक गाइड, विक्रेता संघ और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक का नेतृत्व करते हुए तकनीकी परियोजना प्रबंधिका सह पर्यटन रोजगार योजनाकार साक्षी गोदारा ने प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की और महाबोधि मंदिर की वैश्विक मान्यता, जो कि यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल है, को बोधगया की विशेष पहचान के रूप में रेखांकित किया. उन्होंने बोधगया को एक विश्वस्तरीय गंतव्य के रूप में विकसित करने की संभावनाएं साझा कीं, साथ ही क्षेत्र के सतत विकास के लिए आवश्यक प्रमुख चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला. प्रमुख मुद्दे एवं सुझाव बैठक में स्टेकहोल्डरों द्वारा सुझाव एवं समस्याएं प्रमुख रूप से रखी गयी. इनमें महाबोधि मंदिर के 500 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में प्रदूषण मुक्त और शोरमुक्त क्षेत्र का विकास किया जाये. भूमिगत केबलिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि शहरी अवसंरचना को एक वैश्विक आध्यात्मिक स्थल के अनुरूप बनाया जा सके. पर्यटन सीजन के दौरान होनेवाले भीषण ट्रैफिक जाम, पार्किंग की कमी, नागरिक सुविधाओं के अभाव, हवाई अड्डे से बोधगया तक शटल सेवा की अनुपलब्धता और बड़े शहरों व अंतरराष्ट्रीय स्थलों से सीमित संपर्क पर चिंता जतायी गयी. महाबोधि मंदिर क्षेत्र की मुख्य सड़क का सौंदर्यीकरण तथा छायादार पैदल पथों का निर्माण किया जाये. होटलों के पंजीकरण हेतु एकल खिड़की प्रणाली की आवश्यकता. पर्यटकों के लिए छाया युक्त पैदल पथ, पेयजल सुविधा, सार्वजनिक शौचालय और वे-साइड सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जरूरत पर बल दिया गया. वेलनेस व ग्रामीण पर्यटन की संभावनाएं बैठक में बोधगया को एक समग्र उपचार गंतव्य के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया गया. इसके अंतर्गत जेन गार्डन, ध्यान केंद्रित स्पा, और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र जैसी सुविधाओं के विकास का प्रस्ताव रखा गया, जो न केवल वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि बोधगया की वैश्विक पहचान को और भी सुदृढ़ करेगा. परियोजना टीम का आश्वासन परियोजना टीम के अन्य सदस्यों में वास्तुकार नवनीत राज, शहरी योजनाकार चंद्रिमा दत्ता मजूमदार, परियोजना समन्वयक (पटना) अनुराग पांडे, एवं परियोजना समन्वयक (गया-बोधगया) प्रतीक गोयल उपस्थित रहे. टीम ने स्टेकहोल्डरों द्वारा साझा किये गये सुझावों के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इन सभी सिफारिशों का मास्टर प्लान में समावेश किया जायेगा. सत्र का समापन सामूहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी स्टेकहोल्डर मिलकर, समन्वयपूर्वक, बोधगया को एक सतत, समावेशी और वैश्विक आध्यात्मिक गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version