गया जी. सहरसा जिले के सलबुआ थाने के महारस गांव के रहनेवाले सिपाही सुमन कुमार को साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 59500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित सिपाही के बयान पर गया जी शहर स्थित साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गया जिला पुलिस बल में तैनात सिपाही सुमन कुमार ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और उसने उनके क्रेडिट कार्ड का पूरा डिटेल बताते हुए कहा कि सुमन कुमार बोल रहे हैं. उनके क्रेडिट कार्ड पर बैंक की ओर से एक ऑफर आया है. जिसके लाभ का जिक्र करते हुए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और उसे ओपेन करने को कहा. थोड़ी देर के बाद उनके मोबाइल फोन पर आये एक मैसेज से जानकारी मिली कि बैंक खाते से 59500 रुपये का फ्राॅड हो गया है. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें