Gaya News : खेलते-खेलते नदी में गिरा चार साल का बच्चा, तलाश जारी

Gaya News : प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत स्थित उसरी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.

By PRANJAL PANDEY | July 22, 2025 10:31 PM
an image

वजीरगंज. प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत स्थित उसरी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. गांव के प्रमोद यादव के चार वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार घर के बाहर खेलते हुए जकोहरी नदी के किनारे बने गाइडवाल पर चला गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेम अपने एक साथी बच्चे के साथ गाइडवाल पर चल रहा था, तभी हादसा हुआ. साथी बच्चे ने भागकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को पानी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. हालांकि देर शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था.

बेटे के डूबने की खबर सुनते ही छत से गिरा पिता, गंभीर रूप से घायल

इधर, घटना की जानकारी जैसे ही प्रमोद यादव को दिल्ली में मिली जहां वे एक निर्माणाधीन इमारत में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे उन्होंने घबराहट में तीसरी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठने के कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. बच्चे की मां और परिजन बदहवास हैं. गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है. एसडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रहने की उम्मीद है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version