शेरघाटी. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने झौर गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिकंदर प्रजापत नामक युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ घूम रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मामले का सत्यापन शुरू किया. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि सिकंदर चोरी की मोटरसाइकिल यूज कर रहा है. पुलिस ने उसके घर से दो मोटरसाइकिल जब्त किया है. वहीं, आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें