गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बाबा बैजूधाम में सोमवार की रात प्रवचन समाप्ति के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने बैजूधाम में प्रवचन सुनने आये एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया व भागने लगा. यह जानकारी देते हुए सचिव आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बीच उक्त युवक हो-हल्ला करने लगा. इस दौरान बैजूधाम के कमेटी के सदस्यों ने चोरों का पीछा किया. भागने के क्रम संतुलन खोकर गिर गया. फिर समिति के लोगों ने उसे पकड़ लिया और गुरुआ थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष मो सरफराज इमान ने बताया कि पुलिस वास्तविकता की जांच कर रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें