Gaya News : लोकतंत्र की नींव है निर्वाचक सूची की शुद्धता : डीएम

Gaya News : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड में सभी बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By PRANJAL PANDEY | June 29, 2025 11:12 PM
an image

गया जी. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश के आलोक में गया जिले अंतर्गत सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड में सभी बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजित प्रशिक्षण में सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि26 जुलाई तक निर्धारित अवधि में घर-घर जायेंगे और संबंधित कामकाज करेंगे. ताकि, कोई योग्य मतदाता नहीं छूट जाये. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्गत सभी प्रावधानों से सबको अवगत कराया. जिले में मतदाता सूची की शुद्धता व समावेशिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गयी. इस अभियान की तैयारी के क्रम में डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिले के सभी 3262 बूथ लेवल ऑफिसर्स एवं 343 निर्वाचन पर्यवेक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण सत्र सभी प्रखंडो में आयोजित हुआ, जहां संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को कहा कि निर्वाचक सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है. यह विशेष अभियान प्रत्येक योग्य मतदाता को सूची में सम्मिलित करने और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने का सुनहरा अवसर है. सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक व वालंटियर्स इस जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाये, ताकि गया जिले की मतदाता सूची एक आदर्श सूची बन सके.

एडीएम राजस्व ने बोधगया इलाके में घूम-घूम कर किया गणना पत्रक का वितरण

रविवार को एडीएम राजस्व परितोष कुमार ने अपनी टीम के साथ बोधगया इलाके में घूम-घूम कर एक घरों में जाकर निर्वाचकों को गणना पत्रक का वितरण किया. गणना प्रपत्र के माध्यम से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. यह सत्यापन कार्य मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने, निर्वाचकों की अद्यतन जानकारी दर्ज करने व नई उम्र प्राप्त पात्र नागरिकों को नामांकित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version