आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर प्रखंड सभागार में शनिवार को एकदिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
By ROHIT KUMAR SINGH | June 28, 2025 9:10 PM
कोंच.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर प्रखंड सभागार में शनिवार को एकदिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी विपुल भारद्वाज ने की. बैठक में टिकारी विधानसभा क्षेत्र (231) के निर्वाचक अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुंदन ने विशेष रूप से मतदाता सूची के अद्यतन, पारदर्शिता और सुधार की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की. प्रवीण कुंदन ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना होगा. मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जाएं और नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जायें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में योग्य मतदाताओं का नाम सूची से नहीं छूटना चाहिए और न ही किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में शामिल होना चाहिए. बैठक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी लकी सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार, एलीओ राजेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमन शेखर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जयमंगल कुमार, मास्टर ट्रेनर रामजय सिंह सहित बीएलओ नितेश कुमार, रंजीत कुमार यादव, देवदत्त तिवारी, रणविजय सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार और सभी सुपरवाइजर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .