पिकअप से छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, गया पुलिस ने 428 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

Bihar News: बेलागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है. नरमां राइस मिल के पास से पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें सब्जी के नीचे भारी मात्रा में शराब और बियर छिपाकर तस्करी की जा रही थी. 428 लीटर शराब और 143.5 लीटर बियर जब्त की गई.

By Anshuman Parashar | February 17, 2025 7:47 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेलागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नरमां राइस मिल के पास से एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी. पिकअप में सब्जी के नीचे शराब छिपाकर तस्करी की जा रही थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलागंज पनारी रोड पर एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब लोड है. सूचना मिलने के बाद बेलागंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ कार्रवाई की. पुलिस ने नरमा राइस मिल के पास लावारिस अवस्था में खड़ी पिकअप को देखा और उसकी तलाशी ली.

शराब की जब्ती

पिकअप से कुल 428.625 लीटर अंग्रेजी शराब और 143.5 लीटर बियर जब्त की गई. शराब के अलावा, पिकअप की रजिस्ट्रेशन संख्या JH 02 AZ 5385 भी पुलिस ने जप्त कर ली. तस्करी में इस्तेमाल किया गया यह वाहन सब्जी से लदा हुआ था, और शराब को सब्जियों के नीचे छुपाया गया था ताकि जांच से बचा जा सके.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या पर उलझी गुत्थी

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में तस्करों की पहचान करने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है. यह गिरफ्तारी शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और चौकसी को दर्शाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version