गया जी. गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला महामंत्री डॉ. विजय कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष (फतेहपुर) सुभाष यादव, प्रखंड अध्यक्ष (वजीरगंज) शिवनाथ सिंह चंद्रवंशी, और जिला संगठन मंत्री गिरीश सिंह ने मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया. संघ ने सभी विक्रेताओं, अनुमंडल व प्रखंड पदाधिकारियों से 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर विधानसभा घेराव और धरना प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है. सभी विक्रेताओं से अपने साथ एक नॉमिनी को लाने का भी अनुरोध किया गया है. जन वितरण विक्रेताओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति अधिकारियों को आवेदन देकर सूचित किया है कि 22 जुलाई को गया जिले के सभी पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें