Gaya News : सड़क से जल्द जुड़ेगा अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर

Gaya News : डोभी प्रखंड के खरांटी के पास प्रस्तावित अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर स्थल पर शनिवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने पहुंचकर अवलोकन किया.

By PRANJAL PANDEY | April 26, 2025 11:08 PM
feature

डोभी. डोभी प्रखंड के खरांटी के पास प्रस्तावित अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर स्थल पर शनिवार को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने पहुंचकर अवलोकन किया. इस परियोजना का नक्शा भी मंगवाया गया. परियोजना में पूर्व से प्रस्तावित सड़क के विषय में जानकारी ली. इस कॉरिडोर को तीन सड़कों से जोड़ा जायेगा. जीटी रोड से चंदा गांव होते कॉरिडोर तक चौड़ी सड़क बनेगी. एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. नदी के किनारे से सड़क निर्माण करने में आनेवाली कठिनाई पर बातें कीं. इस कॉरिडोर को जीटी रोड से जोड़ा जायेगा. पूर्व में बनाये गये प्राक्कलन के अनुसार कॉरिडोर में निर्मित उत्पाद को ट्रांसपोर्ट के लिए रेलवे सुविधा की भी चर्चा हो चुकी है. अधिकारियों के आने की सूचना पहले मिल जाने के कारण डोभी-चतरा मोड़ से डोभी मोड़ तक सर्विस लेन को रातों रात बना दिया गया. अधिकारी का दौरा मुख्य रूप से कॉरिडोर की कनेक्टिविटी को लेकर रहा. इसमें एनएच 22 और एनएच 19 के दूरी को देखते हुए निर्णय लेने की बात हुई. वर्तमान समय में निलांजन नदी पर कई जगहों पर पुल बना हुआ है, लेकिन इन पुलों की जांच करने के बाद भारी वाहन का संचालन होना संभव नहीं हुआ. इसके कारण नये पुल का निर्माण होगा. इस मौके पर पथ निर्माण के कई अधिकारी, एसडीओ सारा असरफ, शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, सीओ परीक्षित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version