एमयू में शैक्षणिक अराजकता और लापरवाही का आरोप लगा आक्रोश मार्च निकाला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाकर टावर चौक पर आक्रोश मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया.

By HARIBANSH KUMAR | May 11, 2025 7:52 PM
an image

गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाकर टावर चौक पर आक्रोश मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया. एबीवीपी के महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में छात्र गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन गहरी निद्रा में सोया हुआ है. वर्तमान स्थिति यह है कि परीक्षा के चार साल बीत जाने के बाद भी छात्रों को अंक प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं. हर बार रिजल्ट जारी होने के साथ ही उसमें भारी गड़बड़ियां देखने को मिलती हैं, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि न तो समय पर नामांकन होता है, न परीक्षा आयोजित होती है और न ही परिणाम समय पर घोषित किये जाते हैं. प्रदेश एसएफडी संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय जानबूझकर छात्रों के परिणाम लंबित रखता है और फिर उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर देता है. विद्यार्थी परिषद कुलपति को चेतावनी देना चाहता है कि यदि प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किये, तो परिषद को बड़े आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी. प्रदर्शन में मंतोष सुमन, पवन मिश्र, विनायक सिंह, रोहित रंजन, मैक्स अवस्थी, विशाल कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार, प्रीतम कुमार, हर्षवर्धन कुमार, आदित्य मिश्र, पंकज कुमार, अमित सिंह, मृत्युंजय गुप्ता, ऋतिक कुमार, मुस्कान सिन्हा, प्रगति मिश्रा सहित व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version