इमामगंज. इमामगंज व कोठी थाने में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी. इमामगंज थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीएसपी अमित कुमार ने की. इधर, बीडीओ संजय कुमार ने पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की है. बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी ने बताया कि पर्व को लेकर जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुए है. इसलिए कहीं गलत पोस्ट आपको परेशानी में डाल सकता है. इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इस दौरान नमाज सहित अन्य जानकारी ली. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को पर्व के दौरान मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. वहीं कोठी थाना में शांति समिति की बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से बकरीद का पर्व मनाने की अपील की. लोगों से अपील की कि कहीं भी कोई सूचना मिले तो तुरंत थाने के नंबर पर सूचना दें. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी, कारू सिंह, मनोज शर्मा व विद्या सिंह सहित लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें