आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने सीडीपीओ को दी विदाई

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरुणा कुमारी के स्थानांतरण पर सेविका-सहायिका संघ ने मंगलवार को समारोह आयोजित कर नम आंखों से विदाई दी.

By Roshan Kumar | July 8, 2025 9:28 PM
an image

वजीरगंज.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अरुणा कुमारी के स्थानांतरण पर सेविका-सहायिका संघ ने मंगलवार को समारोह आयोजित कर नम आंखों से विदाई दी. फोरलेन बाइपास स्थित सुखदेव पैलेस में समारोह हुआ. संघ अध्यक्षा अनिता राय ने कहा कि सीडीपीओ अरुणा तीन वर्षों तक निर्वाध रूप से कार्यरत रहीं. इनके कार्यकाल में हमलोगों को अभिभावक की कभी कमी महसूस नहीं हुई. सीडीपीओ अरुणा कुमारी ने कहा कि ये बीते तीन वर्ष बहुत याद आयेंगे. भविष्य में आप सभी विभागीय आदेशों का अनुपालन ईमानदारी पूर्वक करते रहे. उसी से मेरा किया कार्य केंद्र स्थल पर दिखता रहेगा. मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष वेंकेटेश्वर ओझा, पर्यवेक्षिका मैमुना खातुन, अलका सिन्हा, रिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, समाजसेवी तपेश्वर पुरी, डॉ नौलेश सिंह, मुखिया अशोक पासवान, बमबम सिंह, कर्मी धनंजय कुमार, दीपक कुमार, सत्यप्रकाश कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अनिता राय एवं मंच संचालन पिंकू वर्मा ने की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version