एरियर का भुगतान लंबित, नियोजित शिक्षकों के बीच असंतोष

डुमरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा विभाग के लेखापाल की कोताही के कारण डुमरिया प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का डीए का एरियर का भुगतान लंबे समय से लंबित है.

By MANOJ MISHRA | May 11, 2025 5:40 PM
an image

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा विभाग के लेखापाल की कोताही के कारण डुमरिया प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का डीए का एरियर का भुगतान लंबे समय से लंबित है. सरकारी विद्यालय में काम करनेवाले नियोजित शिक्षकों का वर्ष 2018-19, 2023-24 व 2024-25 का डीए का एरियर का भुगतान लंबित होने से शिक्षक के बीच शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के प्रति काफी असंतोष है. इस संबंध में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संध डुमरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लेने का फरमान जारी कर रही है, पर उनकी स्थिति का ध्यान नहीं रखती. शिक्षक संघ डुमरिया ने कहा है कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी शिक्षकों को आर्थिक रूप से शोषण व मानसिक रूप से परेशान कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version