कला प्रदर्शनी ”अभिव्यंजना- थ्री” 27 से 29 जुलाई तक

बिहार कला मंच द्वारा गया जी में कला प्रदर्शनी अभिव्यंजना-थ्री 27 से 29 जुलाई तक प्रदर्शित होगा. यह जानकारी स्थानीय कलाकार रूपक कुमार सिन्हा ने दी.

By NIRAJ KUMAR | May 29, 2025 6:36 PM
an image

गया जी. बिहार कला मंच पटना द्वारा गया जी में कला प्रदर्शनी अभिव्यंजना-थ्री 27 से 29 जुलाई तक प्रदर्शित होगा. यह जानकारी स्थानीय कलाकार रूपक कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार के विभिन्न प्रमंडलों में कला के विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रतिभावान कलाकार को सही मंच नहीं मिल पाता, जिससे की उनके अंदर छिपी कलात्मक अभिव्यक्ति नहीं निखर पाती है. बड़े मंच के माध्यम से अपनी कलाकृति को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का यह कार्यक्रम सशक्त माध्यम है. बिहार के वरिष्ठ कलाकार व कला समीक्षक मनोज कुमार बच्चन के नेतृत्व में बिहार कला मंच से जुड़े चर्चित कलाकार वीरेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार एमके सहनी सहित सेट डिजाइनर-आर्टिस्ट प्रदीप कुमार सिंह गया जी में उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए कलाकारों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया. बैठक में राजेश राठौर, अशोक कुमार, निशा लाज विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक के पूर्व कलाकारों का दल बिहार बाल भवन किलकारी का भ्रमण किया, जहां आगामी एक से 22 जून तक समर कैंप चक धूम धूम की तैयारी चल रही है. किलकारी के प्रमंडलीय समनवयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, संगीत शिक्षक दिनेश महुआर उक्त कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की बात दोहरायी है. उक्त कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के अलावा पटना, भागलपुर के कलाकारों की कृतियां भी प्रदर्शित की जायेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version