गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मिरचक गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय असाढ़ी पूजा का समापन शुक्रवार को विधिवत हवन के साथ संपन्न हुआ. पुजारी संतोष पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करायी. पूजा के दौरान पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से सुरेश सिंह, प्रफ्फुल कुमार सोनू, नवीन कुमार, स्वास्तिक कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, डॉ संजय कुमार, विनोद प्रजापति, अजय प्रसाद उर्फ पंडित जी, अशोक चौहान समेत ग्रामीण एवं श्रोता उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने बताया कि देवी मंदिर में हर वर्ष असाढ़ी पूजा बड़े श्रद्धा भाव से की जाती है, जिससे गांव में सुख-समृद्धि एवं शांति बनी रहे. पूजा के सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों व गांव के युवाओं का विशेष सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें